Total View : 3313

शांति मार्ग

लेखक-मौलाना सैयद अबुल आला मौदूदी

अनुवादक-नसीम गाजी फलाही

  
  • Part-1
  • Part-2
  • Part-3
  • Part-4
  • Part-5

ईश्वर के नाम से अत्यंत कृपाशील और दयावान है

शान्ति मार्ग

(यह भाषण कपूरथला में हिन्दुओं, सिखों और मुसलमानों की एक सम्मिलित सभा में दिया गया था।)

पैदा करने वाले का वजूद

भाइयो! यदि कोर्इ व्यक्ति आपसे कहे कि बाज़ार में एक दुकान ऐसी है, जिसका कोर्इ दुकानदार नहीं है, न कोर्इ उसमें माल लानेवाला है न बेचनेवाला और न कोर्इ उसकी रखवाली करता है। दुकान आप-से-आप चल रही है। आप-से-आप उसमें माल आ जाता है और आप-से-आप ख़रीदारों के हाथ बिक जाता है, तो क्या आप उस व्यक्ति की बात मान लेंगे? क्या आप स्वीकार कर लेंगे कि किसी दुकान में माल लानेवाले के बिना आप-से-आप माल आ भी सकता है? माल बेचनेवाले के बिना आप-से-आप बिक भी सकता है? हिफ़ाज़त करनेवाले के बिना आप-से-आप चोरी और लूट से बचा भी रह सकता है? अपने दिल से पूछिए, ऐसी बात आप कभी मान सकते हैं? जिसकी अक़्ल और सूझबूझ ठिकाने हो क्या उसके दिमाग़ में कभी यह बात आ सकती है कि कोर्इ दुकान दुनिया में ऐसी भी होगी?

 

 

कल्पना कीजिए, एक आदमी आप से कहता है कि इस शहर में एक कारख़ाना है जिसका न कोर्इ मालिक है, न इंजीनियर, न मिस्त्री, सारा कारख़ाना आप-से-आप क़ायम हो गया है। सारी मशीनें ख़ुद ही बन गर्इ हैं। ख़ुद ही सारे पुर्ज़े अपनी-अपनी जगह पर लग भी गए, ख़ुद ही सभी मशीनें चल भी रही हैं और ख़ुद ही उनमें से अजीब-अजीब चीज़ें बन-बन कर निकल भी रही हैं। सच बताइए, जो आदमी आप से यह कहेगा, क्या आप हैरत से उसका मुँह न देखने लगेंगे? क्या आपको यह शक न होगा कि कहीं उसका दिमाग़ ख़राब तो नहीं हो गया है? क्या एक पागल के सिवा ऐसी ग़लत बात कोर्इ कर सकता है
दूर की मिसालों को जाने दीजिए, यह बिजली का बल्ब जो आपके सामने जल रहा है, क्या किसी के कहने से आप यह मान सकते हैं कि रौशनी इस बल्ब में आप-से-आप पैदा हो जाती है? यह कुर्सी जो आपके सामने रखी है, क्या किसी बड़े-से-बड़े धुरन्धर दार्शनिक (फ़लसफ़ी) के कहने से भी आप मान सकते हैं कि यह आप-से-आप बन गर्इ है? ये कपड़े आप जो पहने हुए हैं, क्या दुनिया के किसी बड़े-से-बड़े आलिम और पंडित के कहने से भी आप यह तस्लीम करने के लिए तैयार हो जाएँगे कि उनको किसी ने बनाया नहीं है, ये आप-से-आप ही बुन गए हैं? ये घर जो आपके सामने खड़े हैं, यदि तमाम दुनिया की यूनिवर्सिटियों के प्रोफ़ेसर मिलकर भी आपको यक़ीन दिलाना चाहें कि इन घरों को किसी ने नहीं बनाया है, बल्कि ये आप-से-आप बन गए हैं, तो क्या उनके यक़ीन दिलाने से आपको ऐसी ग़लत बात पर यक़ीन आ जाएगा? ये कुछ मिसालें तो आपके सामने की हैं, रात-दिन जिन चीज़ों को आप देखते हैं, उन्हीं में से कुछ को मैंने बयान किया है। अब विचार कीजिए, एक मामूली दुकान के बारे में जब आपकी अक़्ल यह नहीं मान सकती कि वह किसी दुकानदार के बिना क़ायम हो गर्इ और किसी चलाने वाले के बिना चल रही है, तो इतनी बड़ी सृष्टि के बारे में आपकी अक़्ल इस पर किस प्रकार यक़ीन कर सकती है कि वह किसी बनानेवाले के बिना बन गर्इ है और किसी चलानेवाले के बिना चल रही है?

 

 

जब एक मामूली-से कारख़ाने के बारे में आप यह मानने के लिए तैयार नहीं हो सकते कि वह किसी बनानेवाले के बिना बन जाएगा और किसी चलानेवाले के बिना चलता रहेगा, तो धरती और आकाश का यह ज़बरदस्त कारख़ाना जो आपके सामने चल रहा है, जिसमें चॉद, सूरज और बड़े-बड़े नक्षत्र (सय्यारे) घड़ी के पुर्ज़ों के समान चल रहे हैं, जिसमें समुद्रों से भापें उठती हैं, भापों से बादल बनते हैं, बादलों को हवाएँ उड़ाकर धरती के कोने-कोने में फैलाती हैं, फिर उनको ठीक समय पर ठंडक पहुँचाकर दोबारा भाप से पानी बनाया जाता है, फिर वह पानी बारिश की बूदों के रूप में धरती पर गिराया जाता है, फिर उस बारिश की वजह से मरी हुर्इ धरती के पेट से तरह-तरह के लहलहाते हुए पेड़-पौधे निकाले जाते हैं, क़िस्म-क़िस्म के अनाज, रंग-बिरंग फूल और तरह-तरह के फल पैदा किए जाते हैं। इस कारख़ाने के बारे में आप यह कैसे मान सकते हैं कि यह सब कुछ किसी बनानेवाले के बिना आप-से-आप बन गया और किसी चलानेवाले के बिना आप-से-आप चल रहा है? एक ज़रा-सी कुर्सी, एक गज़भर कपड़े, एक छोटी-सी दीवार के बारे में कोर्इ कह दे कि ये चीज़ें खुद बनी हैं तो आप फ़ौरन फ़ैसला कर देंगे कि उसका दिमाग़ बिगड़ गया है, फिर भला उस व्यक्ति के दिमाग़ के ख़राब होने में क्या शक हो सकता है जो कहता है कि धरती आप-से-आप बन गर्इ, जानवर आप-से-आप पैदा हो गए, इन्सान जैसी अदभुत चीज़ आप-से-आप बनकर खड़ी हो गर्इ? आदमी का शरीर जिन पदार्थों से मिलकर बना है, उन सबको साइंसदानों ने अलग-अलग करके देखा तो मालूम हुआ कि कुछ लोहा है, कुछ कोयला, कुछ गन्धक, कुछ फ़ासफ़ोरस, कुछ कैल्शियम, कुछ नमक, कुछ गैसें और बस ऐसी ही कुछ और चीज़ें हैं, जिनकी पूरी क़ीमत कुछ रुपयों से अधिक नहीं हैं। ये चीज़ें जितने-जितने वज़न के साथ आदमी के शरीर में शामिल हैं उतने ही वज़न के साथ उन्हें ले लीजिए और जिस प्रकार जो चाहे मिलाकर देख लीजिए, आदमी किसी तरकीब से न बन सकेगा। फिर किस प्रकार आपकी अक़्ल यह मान सकती है कि उन कुछ बेजान चीज़ों से देखता, सुनता, बोलता, चलता-फिरता इन्सान वह इन्सान जो हवार्इ जहाज़ और रेडियो बनाता है, किसी कारीगर की हिकमत और सूझबूझ के बिना आप-से-आप बन जाता है?

 

कभी आपने सोचा कि माँ के पेट की छोटी-सी फ़ैक्ट्री में किस प्रकार आदमी तैयार होता है? बाप की कार्यसाधकता का इसमें कोर्इ हाथ नहीं, माँ की हिकमत का इसमें कोर्इ काम नहीं। एक छोटी-सी थैली में दो कीड़े जो सूक्ष्म-दर्शक यंत्र (Microscope) के बिना देखे तक नहीं जा सकते, न जाने कब आपस में मिल जाते हैं। माँ के ख़ून ही से उनको ख़ुराक पहुँचना शुरू होती है, वही लोहा, गन्धक, फ़ासफ़ोरस वग़ैरह सब चीज़ें जिनको मैंने ऊपर बयान किया, एक ख़ास वज़न और एक ख़ास अनुपात के साथ वहाँ जमा होकर लोथड़ा बनती है, फिर उस लोथड़े में जहाँ आँखें बननी चाहिएँ वहाँ आँखें बनती हैं, जहाँ कान चाहिएँ वहाँ कान बनते हैं, जहाँ दिमाग़ बनना चाहिए वहाँ दिमाग़ बनता है, जहाँ दिल बनना चाहिए वहाँ दिल बनता है, हडडी अपनी जगह पर, मांस अपनी जगह पर, रगें अपनी जगह पर, यानी एक-एक पुर्ज़ा अपनी-अपनी जगह पर ठीक बैठता है। फिर उसमें जान पड़ती है, देखने की ताक़त, सुनने की ताक़त, चखने और सूँघने की ताक़त, बोलने की ताक़त, सोचने और समझने की ताक़त, और कितनी ही अनगिनत ताक़तें उसमें भर जाती हैं। इस प्रकार जब इन्सान पूर्ण हो जाता है तो पेट की वही छोटी-सी फ़ैक्ट्री, जहाँ नौ महीने तक वह बन रहा था, ख़ुद ज़ोर लगाकर उसे बाहर धकेल देती हैं और संसार यह देख कर चकित रह जाता है कि इस फ़ैक्ट्री में एक ही तरीक़े से लाखों इन्सान रोज़ बनकर निकल रहे हैं, किन्तु हर एक का नमूना भिन्न और अलग है, शक्ल अलग, रंग अलग, आवाज़, ताक़तें और सलाहियतें अलग, स्वभाव और विचार अलग, आचार और ख़ूबियाँ अलग, यानी एक ही पेट से निकले हुए दो सगे भार्इ तक एक-दूसरे से नहीं मिलते । यह ऐसा चमत्कार है जिसे देख कर अक़्ल दंग रह जाती है। इस चमत्कार को देख कर भी जो इन्सान यह कहता है कि यह काम किसी ज़बरदस्त हिकमत, सूझबूझ और ज़बरदस्त ताक़तवाले और ज़बरदस्त ज्ञान रखनेवाले और अनुपम चमत्कार रखनेवाले र्इश्वर के बिना हो रहा है या हो सकता है, निश्चय ही उसका दिमाग़ ठीक नहीं है। उसको अक़्लमंद समझना अक़्ल का अपमान करना है। कम-से-कम मैं तो ऐसे व्यक्ति को इस योग्य नहीं समझता कि किसी बौद्धिक और माक़ूल मसले पर उससे बात-चीत करूँ।

ईश्वर एक है

अच्छा अब थोड़ा और आगे चलिए। आप में से हर व्यक्ति की अक़्ल इस बात की गवाही देगी कि दुनिया में कोर्इ काम भी चाहे छोटा हो या बड़ा, कभी सुव्यवस्थित और नियमित रूप से और बाक़ायदगी के साथ नहीं चल सकता, जब तक कि कोर्इ एक व्यक्ति उसका ज़िम्मेदार न हो। एक स्कूल के दो हेडमास्टर, एक विभाग के दो डायरेक्टर, एक फ़ौज के दो कमाण्डर, एक हुकूमत के दो बादशाह कभी आपने सुने हैं? और यदि कहीं ऐसा हो तो क्या आप समझते हैं कि एक दिन के लिए भी प्रबन्ध ठीक हो सकता है? आप अपने जीवन के छोटे-छोटे मामलों मे भी इसका तजुर्बा करते हैं कि जहाँ एक को एक से अधिक लोगों की ज़िम्मेदारी पर छोड़ा जाता है, वहाँ अत्यन्त अव्यवस्था पैदा हो जाती है। लड़ार्इ-झगड़े होते हैं और अन्त में साझे की हंडिया एक दिन चौराहे में फूटकर रहती है। सुप्रबंध, नियमितता, एकरूपता और सलीक़ा संसार में जहॉ भी आप देखते हैं, वहाँ निश्चित रूप से किसी एक ताक़त का हाथ होता है, कोर्इ एक ही वजूद इख़्तियार और प्रभुत्ववाला होता है और किसी एक ही के हाथ में सारे कामों की बागडोर होती है, उसके बिना प्रबन्ध की आप कल्पना नहीं कर सकते।

यह ऐसी सीधी बात है कि कोर्इ व्यक्ति जो थोड़ी-सी अक़्ल भी रखता हो इसे मानने में संकोच या हिचकिचाहट न करेगा। इस बात को ध्यान में रखकर ज़रा अपने आस-पास की दुनिया पर नज़र डालिए। यह विशाल संसार जो आपके सामने फैला हुआ है, ये करोड़ों नक्षत्र (सय्यारे) जो आपके ऊपर चक्कर लगाते दिखार्इ देते हैं, यह धरती जिस पर आप रहते हैं, यह चाँद जो रातों को निकलता है, यह सूरज जो प्रत्येक दिन उगता है, यह शुक्र, यह मंगल, यह बुध, यह बृहस्पति और ये दूसरे अनगिनत तारे जो गेंदों की तरह घूम रहे हैं, देखिए, इन सबके घूमने में कैसी कठोर और अटल नियमितता है! कभी रात अपने समय से पहले आती हुर्इ आपने देखी? कभी दिन अपने समय से पहले निकला? कभी चाँद धरती से टकराया? कभी सूरज अपना रास्ता छोड़कर हटा? कभी किसी तारे को आपने एक बाल बराबर भी अपनी गर्दिश की राह से हटते हुए देखा या सुना? ये करोड़ों ग्रह (सय्यारे) जिनमें से कुछ हमारी धरती से लाखों गुना बड़े हैं और कुछ सूरज से भी हज़ारों गुना बड़े। ये सब घड़ी के पुर्ज़ों की तरह एक ज़बरदस्त ज़ाब्ते में कसे हुए हैं और एक बँधे हुए हिसाब के अनुसार अपनी-अपनी निश्चित रफ़तार के साथ अपने-अपने निश्चित मार्ग पर चल रहे हैं। न किसी रफ़तार में ज़र्रा भर भी फ़र्क़ पड़ता है, न कोर्इ अपने रास्ते से बाल बराबर टल सकता है। उनके बीच जो सम्बन्ध और निस्बतें क़ायम कर दी गर्इ हैं, अगर उनमें एक पल के लिए ज़रा-सा भी अन्तर आ जाए तो विश्व का समस्त प्रबन्ध ही छिन्न-भिन्न हो जाए, जिस प्रकार रेलें टकराती हैं उसी प्रकार ग्रह एक-दूसरे से टकरा जाएँ। 
यह तो आकाश की बातें हैं। अब ज़रा धरती और ख़ुद अपने ऊपर नज़र डालकर देखिए, इस मिट्टी की गेंद पर जीवन का यह सारा खेल जो आप देख रहे हैं, यह सब कुछ बँधे हुए नियमों और ज़ाब्तों की बदौलत क़ायम है। धरती की आकर्षण-शक्ति ने सारी चीज़ों को अपने दायरे में बाँध रखा है, एक सेकेण्ड के लिए भी अगर वह अपने बन्धन से मुक्त कर दे तो सारा कारख़ाना बिखर जाए, इस कारख़ाने में जितने कल-पुर्ज़े काम कर रहे हैं, सबके सब एक नियम में बँधे हुए हैं और इस नियम में कभी अंतर नहीं आता। हवा अपने नियम का पालन कर रही है, पानी अपने नियम में बँधा हुआ है, रौशनी के लिए जो नियम है, उस पर वह चल रही है, गर्मी और सर्दी के लिए जो नियम हैं उसकी वह पाबन्द है। मिट्टी, पत्थर, धरती, बिजली, भाप, पेड़, जानवर किसी में यह मजाल नहीं कि अपनी हद से बढ़ जाए या अपनी प्रकृतियों और ख़ासियतों को बदल दे या उस काम को छोड़ दे, जो उसे सौंपा गया है।

फिर अपनी हद के अन्दर अपने-अपने नियम का पालन करने के साथ इस कारख़ाने के सारे पुर्ज़े एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और संसार में जो कुछ भी हो रहा है सब इसलिए हो रहा है कि ये सारी चीज़ें और सारी ताक़तें मिलकर काम कर रही हैं। एक मामूली से बीज की ही मिसाल ले लीजिए, जिसको आप धरती मे बोते हैं, वह कभी विकसित होकर पेड़ बन ही नहीं सकता, जब तक कि धरती और आकाश की सारी शक्तियाँ मिलकर उसको पालने में हिस्सा न लें। धरती अपने ख़ज़ाने से उसको भोजन देती है, सूरज उसकी ज़रूरत के मुताबिक़ उसे गर्मी पहुँचाता है, पानी से जो कुछ वह माँगता है, वह पानी दे देता है, हवा से वह जो कुछ चाहता है वह हवा दे देती है, रातें उसके लिए ठण्डक और ओस का इंतिज़ाम करती हैं, दिन उसे गर्मी पहुँचकर पुख़्तगी की ओर ले जाता है, इस प्रकार महीनों और सालों तक लगातार एक नियम और क़ायदे के साथ ये सब मिल-जुल कर उसे पालते-पोसते हैं, तब जाकर कहीं पेड़ बनता है और उसमें फल आते हैं। आपकी ये सारी फ़सलें जिनके बलबूते पर आप जी रहे हैं, इन्ही बेशुमार तरह-तरह की शक्तियों के सहयोग के साथ काम करने ही की वजह से तैयार होती हैं, बल्कि ख़ुद आप ज़िन्दा इसी वजह से हैं कि धरती और आकाश की तमाम शक्तियाँ मिलकर आपके पालन-पोषण में लगी हुर्इ हैं। यदि केवल एक हवा ही इस सहयोगपूर्ण कार्य-व्यवहार से अलग हो जाए तो आप तबाह हो जाएँ; यदि पानी, हवा और गर्मी के साथ सहयोग करने से इनकार कर दे तो आप पर बारिश की एक बूँद न बरस सके। यदि मिट्टी पानी के साथ सहयोग करना छोड़ दे तो आपके बाग़ सूख जाएँ, आपकी खेतियाँ कभी न पकें और आपके मकान कभी न बन सकें। यदि दियासलार्इ की रगड़ से आग पैदा होने पर तैयार न हो तो आपके चूल्हे ठण्डे हो जाएँ और आपके सारे कारख़ाने पूरे तौर पर ठप हो जाएँ। यदि लोहा आग के संबंध रखने से इन्कार कर दे तो आप रेलें और मोटरें तो दूर रही, एक छूरी और एक सूर्इ तक न बना सकें। अर्थात यह सारी दुनिया जिसमें आप जी रहे हैं, यह केवल इस कारण क़ायम है कि इस विशाल जगत के सभी विभाग पूरी पाबन्दी के साथ एक-दूसरे से मिलकर काम कर रहे हैं और किसी विभाग के किसी कर्मचारी को यह मजाल नही हैं कि अपनी ड्यूटी से हट जाए या नियमानुसार अन्य विभाग के कर्मचारियों से कार्य-सहयोग न करे।

यह जो कुछ मैंने आप से बयान किया है, क्या इसमें कोर्इ ग़लत या सत्य के विरुद्ध है? शायद आपमें से कोर्इ भी हरगिज़ असत्य न कहेगा। अच्छा यदि यह सब है तो मुझे बताइए कि यह ज़बरदस्त प्रबन्ध, यह आश्चर्यजनक नियमितता, यह उच्च कोटि की एकरूपता, यह आकाश और धरती की असीम एवं अनगिनत चीज़ों और शक्तियों में पूर्ण सामंजस्य का आख़िरी कारण क्या है? करोड़ों सालों से यह सृष्टि यूँ ही क़ायम चली आ रही है, लाखों साल से इस धरती पर पेड़-पौधे उग रहे हैं, जीव-जन्तु पैदा हो रहे हैं और न जाने इस धरती पर कब से मनुष्य जी रहा है। कभी ऐसा न हुआ कि चाँद ज़मीन पर गिर जाता, या ज़मीन सूरज से टकरा जाती, कभी रात और दिन के हिसाब में अन्तर न आया, कभी वायु-विभाग की जल विभाग से लड़ार्इ न हुर्इ, कभी पानी मिट्टी से न रूठा, कभी गर्मी ने आग से नाता न तोड़ा। आख़िर इस सल्तनत के समस्त प्रांत, तमाम विभाग, हरकारे और कारिन्दे क्यों इस प्रकार क़ानून और नियम का पालन किए चले जा रहे हैं? क्यों उनमें लड़ार्इ नहीं होती? क्यों विद्रोह उत्पन्न नहीं होता? किस चीज़ की वजह से ये एक व्यवस्था मे बँधे हुए हैं? इसका उत्तर अपने दिल से पूछिए। क्या वह गवाही नहीं देता कि एक ही र्इश्वर इस सारे विश्व का प्रभु और शासक है, एक ही का आदेश सब पर चल रहा है, एक ही है जिसकी महान शक्ति ने सबको अपने नियम और ज़ाब्ते में बाँध रखा है? यदि दस-बीस नहीं, दो ख़ुदा भी इस विश्व के मालिक होते तो यह व्यवस्था इस नियमित रूप से कभी न चल सकती। एक मामूली से स्कूल का प्रबन्ध तो दो हेडमास्टरी सहन नही कर सकता, फिर भला इतनी बड़ी ज़मीन और आकाश की सल्तनत दो प्रभुओं की प्रभुता में कैसे चल सकती थी?

अत: केवल इतना ही सत्य नहीं है कि यह विश्व किसी बनानेवाले के बिना नहीं बना है, बल्कि यह भी सत्य है कि इसको एक ही ने बनाया है, सत्य केवल इतना ही नहीं है कि इस विश्व का प्रबन्ध बिना किसी शासक के नहीं हो रहा है, बल्कि यह भी सत्य है कि वह शासक एक ही है। प्रबन्ध की सुव्यवस्था साफ़ कह रही है कि यहाँ एक के सिवा किसी के हाथ में राज्य के अधिकार नहीं हैं। व्यवस्था की नियमितता मुँह से बोल रही है कि इस राज्य में एक हाकिम के सिवा किसी का हुक्म नहीं चलता। क़ानून की मज़बूती गवाही दे रही है कि एक बादशाह का राज्य धरती से आकाश तक क़ायम है। चाँद सूरज और अन्य ग्रह उसी की शक्ति के अधीन हैं, मीन अपनी तमाम चीज़ों के साथ उसी का आज्ञापालन कर रही है, हवा उसी की ग़ुलाम है, पानी उसी का दास है, नदी और पहाड़ उसी के अधीनस्थ हैं, पेड़ और जीव-जन्तु उसी की आज्ञा का पालन कर रहे हैं, मनुष्य का जीना और मरना उसी के अधिकार में है। उसकी मज़बूत पकड़ ने सबको पूरी ताक़त के साथ जकड़ रखा है और किसी में इतना बल नहीं कि उसके राज्य में अपना हुक्म चला सके। वास्तव में इस सम्पूर्ण व्यवस्था में एक से अधिक हाकिमों के लिए गुंजाइश ही नहीं है। व्यवस्था की प्रकृति यह चाहती है कि आज्ञा लागू करने में कण-मात्र भी कोर्इ उसका भागीदार न हो, अकेले वही हुक्म देनेवाला हो और उसके सिवा सब आश्रित हों। क्योंकि किसी दूसरे के हाथ में हुक्म देने या राज-कार्य का मामूली-सा अधिकार देने का मतलब ही यह होता है कि अव्यवस्था और फ़साद पैदा हो । हुक्म चलाने के लिए केवल ताक़त ही ज़रूरी नहीं है, ज्ञान भी जरूरी है इतनी व्यापक दृष्टि की ज़रूरत है जो समस्त विश्व को एक ही समय में देख सके और उसके रहस्यों को समझकर आदेश जारी कर सके। अगर जगत-स्वामी के सिवा कुछ छोटे-छोटे ख़ुदा ऐसे होते जो संपूर्ण विश्व को निरखनेवाली नज़र तो न रखते किन्तु उन्हें संसार के किसी हिस्से या किसी मामले में अपना हुक्म चलाने का अधिकार प्राप्त होता, तो यह धरती और आकाश का सारा कारख़ाना छिन्न-भिन्न होकर रह जाता। एक मामूली मशीन के बारे में भी आप जानते हैं कि यदि किसी ऐसे व्यक्ति को उसमें हस्तक्षेप का अधिकार दे दिया जाए, जो उससे भली-भाँति परिचित न हो तो वह उसे बिगाड़कर रख देगा। इस लिए अक़्ल यह फ़ैसला करती हैं, और धरती और आकाश की सल्तनत की व्यवस्था अत्यन्त नियमित रूप से चलना इस बात की गवाही देता है कि इस सल्तनत के राज-अधिकार में एक र्इश्वर के सिवा और किसी का कण-मात्र भी हिस्सा नहीं है।

यह केवल एक वास्तविकता ही नहीं है, बल्कि सत्य यह है कि र्इश्वर के ऐश्वर्य में उसके अलावा किसी और का हुक्म चलने की कोर्इ वजह भी नहीं। जिनको उसने अपनी शक्ति के हाथ से बनाया है, जो उसकी रचना हैं, जिनका अस्तित्व उसकी दया से क़ायम है, जो इससे बेपरवाह होकर स्वयं अपने बलबूते पर एक क्षण के लिए भी मौजूद नहीं रह सकते, उनमें से किसी की यह हैसियत कब हो सकती है कि ख़ुदार्इ में उसका हिस्सेदार बन जाए? क्या किसी नौकर को आपने मिल्कियत में मालिक का साझीदार होते देखा है? क्या आपकी अक़्ल में यह बात आती है कि कोर्इ मालिक अपने ग़ुलाम को अपना साझी बनाएगा? क्या ख़ुद आप में से कोर्इ व्यक्ति अपने नौकरों में से किसी को अपनी जायदाद में या अपने अधिकारों में हिस्सेदार बनाता है? इस बात पर जब आप विचार करेंगे तो आपका दिल गवाही देगा कि ख़ुदा के इस राज्य में किसी बन्दे को आज़ाद रूप में ख़ुदमुख़्तारी का कोर्इ अधिकार प्राप्त ही नही हैं। ऐसा होना न केवल वास्तविकता के विरुद्ध है, न केवल अक़्ल और प्रकृति के विरुद्ध है, बल्कि सत्य के विरुद्ध भी है।

इनसान की बर्बादी की अस्ल वजह
सज्जनो! ये वे बुनियादी तथ्य हैं जिन पर इस संसार की सम्पूर्ण व्यवस्था चल रही है आप इस संसार से अलग नहीं हैं, बल्कि उसके अन्दर उसके एक अंश की हैसियत से रहते हैं। अतः आपके जीवन के लिए भी यह तथ्य इसी प्रकार बुनियादी है जिस प्रकार सारे संसार के लिए है। 
आज यह प्रश्न आपमें से हर व्यक्ति के लिए और संसार के तमाम इंसानों के लिए एक चिंताजनक गुत्थी बना हुआ है कि आख़िर हम इंसानो के जीवन से शान्ति और चैन क्यों बिदा हो गया है? क्यों प्रतिदिन मुसीबतें और परेशानियाँ हम पर आ रही हैं, क्यों हमारे जीवन की कल बिगड़ गयी है? राष्ट्र राष्ट्रों से टकरा रहे हैं। देश-देश में खींचा-तानी हो रही है। इंसान-इंसान के लिए भेड़िया बन गया है। लाखों लोगा लड़ाइयों में मारे जा रहे हैं। करोड़ों और अरबों के व्यापार तहस-नहस हो रहे हैं। बस्तियाँ- की-बस्तियाँ उजड़ रही हैं। ताक़तवर कमज़ोरों को खाए जाते हैं, मालदार ग़रीबों को लूट लेते हैं। राज्य में अत्याचार है, अदालत में अन्नाय है, धन में उन्माद और बदमस्ती है, सत्ता में अंहकार और घमंड है, दोस्ती में बेवफ़ाई है, अमानत में ख़यानत है आचार-व्यवहार में सत्यता नहीं रही, इंसान पर से इंसान का विश्वास उठ गया, धर्म की आड़ में अधर्म हो रहा है, आदम के बच्चे असंख्य गरोहों में बटे हुए हैं और हर गरोह दूसरे गरोह को धोखा, अत्याचार और बेइमानी हर संभव तरीक़े से नुक़सान पहुँचाना नेकी और पुण्य का काम समझ रहा है। आख़िर इंसारी ख़राबियों और बुराइयों की वजह क्या है? ख़ुदा की ख़ुदाई में जिस ओर भी हम देखते हैं शांति-ही-शांति दिखाई देती है, नक्षत्रों में शांति है, हवा में शांति है, पानी में शांति है, पेड़ों और जीव-जन्तुओं मे शांति है, पूरे जगत का प्रबंध पूरी शांति के साथ चल रहा है, कहीं अव्यवस्था या अशांति का चिन्ह नहीं पाया जाता है। मगर इंसान ही की ज़िन्दगी क्यों इस ईश्वरीय देन से वंचित हो गयी है ? 
यह एक बड़ी समस्या है जिसे हल करने में लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किंतु मैं पूरे यक़ीन और इत्मीनान के साथ उसका जबाव देना चाहता हूँ। मेरे पास इसका संक्षिप्त उत्तर यह है कि आदमी ने अपने जीवन को वास्तविकता और सत्यता के विरुद्ध बना दिया है। इसलिए वह परिशानी उठा रहा है और जब तक वह फिर उसे वास्तविकता के अनुसार न बनाएगा, कभी चैन न पा सकेगा। आप चलती हुई रेल के दरवाज़े को अपने घर का दरवाज़ा समझ बैठे और उसे खोलकर बेझिझक इस प्रकार बाहर निकल आये, जैसे अपने मकान के आंगन में पाँव रख रहे हैं तो आपकी इस नासमझी से न रेल का दरवाज़ा घर का दरवाज़ा बन जाएगा और न वह मैदान जहाँ आप गिरेंगे आप के घर का आंगन सिद्ध होगा। आपके अपनी जगह कुछ समझ बैठने से हक़ीक़त ज़रा भी न बदलेगी। तेज़ दौड़ती हुई रेल के दरवाज़े से जब आप बाहर पधारेंगे तो उसका जो नतीजा सामने आना है वही सामने आ कर रहेगा चाहे टांग टूटने और सिर फूटने के बाद भी आप यह स्वीकार न करें कि आपने जो कुछ समझा था ग़लत था। ठीक इसी तरह अगर आप यह समझ बैठे कि इस दुनिया का कोई ईश्वर नहीं है या आप ख़ुद अपने ईश्वर बन बैठे या ईश्वर के अलावा किसी और का प्रभुत्व मान लें, तो आप के ऐसा समझने या मान लेने से सच्चाई कभी नहीं बदलेगी। ईश्वर, ईश्वर ही रहेगा। इसका विराट, साम्राज्य, जिसमें आप केवल प्रजा और जनता के रूप में रहते हैं पूरे अधिकारों के साथ उसी के क़ब्ज़े में रहेगा, अलबत्ता आप अपनी इस ग़लतफ़हमी की वजह से ज़िन्दगी गुज़ारने का जो तरीक़ा इख़्तियार करेंगे उसका बहुत ही बुरा नतीजा आपको भुगतना पड़ेगा चाहे आप कष्ट उठाने के बाद भी अपनी इस ग़लत ज़िन्दगी को अपने तौर पर सत्य ही समझते रहे। 
पहले जो कुछ मैं कह चुका हूँ उसे तनिक अपने दिमाग़ में फिर ताज़ा कर लीजिए। पूरे जगत का ईश्वर किसी के बनाने से पूरे जगत का ईश्वर नहीं बना है। वह इसका मौहताज नहीं है कि आप उसकी ख़ुदाई माने तो यह ख़ुदा हो, आप चाहे मानें या न मानें वह तो स्वयं ख़ुदा है उसका राज़ और प्रभुत्व स्वयं अपने बल पर क़ायम है। उसने आपको और इस विश्व को ख़ुद बनाया है। यह धरती, यह चांद, यह सूरज और यह सारी सृष्टि उसके हुकम की पाबंद है। इस सृष्टि में जितनी शक्तियाँ काम कर रही हैं, सब उसके हुक्म की पाबंद है। वे सारी चीज़ें जिनके बल पर आप ज़िन्दा हैं, उसी के अधिकार-सूत्र में बंधी हैं, ख़ुद आपका अपना वजूद उसके अधिकार में है, इस सत्य को आप किसी प्रकार बदल नहीं सकते। आप इसको न मानें तब भी यह सत्य है। आप इससे आँखें बन्द कर लें तब भी यह सत्य है, आप इसके सिवा कुछ और समझ बैठें तब भी यह सत्य है। इन सब स्थितियों में सत्य का तो कुछ भी नहीं बिगड़ता अलबत्ता फर्क़ यह होता है कि यदि आप इस सत्य को स्वीकार करके अपनी वही हैसियत मान लें जो इस सत्य के अनुसार वास्तव में आपकी है, तो आपका जीवन ठीक होगा, आपको चैन मिलेगा, शांति मिलेगी, संतोष और इत्मिनान नसीब होगा और आपके जीवन की सारी कल ठीक चलेगी। और अगर आपने इस सत्य के विरुद्ध कोई और हैसियत अपनाई तो अन्जाम वही होगा जो चलती हुई रेल के दरवाज़े को अपने घर का दरवाज़ा समझकर पाँव बाहर निकालने का होता है। चोट आप ख़ुद खाएंगे, टांग आपकी टूटेगी, सिर आपका फटेगा, तकलीफ़ आपको पहुँचेगी, सत्य जैसा था वैसा ही रहेगा।

आप पूछेंगे की इस सत्य के अनुसार हमारी सही हैसियत क्या है? मैं कुछ शब्दों मे उसकी तफसील बयान कर देता हूँ। अगर किसी नौकर को आप तनख़ाह देकर पाल रहे हों तो बताइये उस नौकर की असली हैसियत क्या है? यही न कि वह आपकी नौकरी करे, आपकी आज्ञा का पालन करे, आपके इच्छानुसार काम करे, और नौकरी की सीमा से न बढ़े। नौकर का काम आख़िर नौकरी के सिवा क्या हो सकता है? आप अगर अफ़सर हों और कोई आपका मातहत और अधीन हो तो अधीन का काम क्या है? यही न कि वह आज्ञा पालन करे, अफसरों की हवा में न रहे। अगर आप किसी जायदाद के मालिक हों तो उस जायदाद में आपकी इच्छा और मर्ज़ी क्या होगी? यही न कि उसमें आपकी इच्छा चले जो कुछ आप चाहें वही उसमें हो और आप की इच्छा के विरुद्ध पत्ता न हिल सके। यदि आप पर कोई सत्ता अधिकार जमाये हुए हो और तमाम शक्तियाँ उसके साथ में हों तो ऐसे शासन के होते हुए आपकी हैसियत क्या हो सकती है ? यही न कि आप सीधी तरह प्रजा बनकर रहना स्वीकार करें और शासन के नियम के आज्ञा पालन से क़दम बाहर न निकालें। बादशाह के राज्य के अन्दर रहते हुए अगर आप स्वयं अपनी बादशाही का दावा करेंगे या किसी दूसरे की बादशाही मानकर उसके हुक्म पर चलेंगे तो आप विद्रोही होगें और विद्रोही के साथ जो बरताव किया जाता है वह आपको मालूम ही है। 
इन मिसालों से आप ख़ुद समझ सकते हैं कि ख़ुदा की इस सल्तनत में आपकी सही हैसियत क्या है? आपको उसने बनाया है। स्वाभाविक रूप से आपका काम इसके सिवाय कुछ नहीं है कि अपने बनाने वाले की इच्छा पर चलें। आपको वह पाल रहा है और उसी ख़ज़ाने से आप तनख़ाह ले रहे हैं, आपकी कोई हैसियत इसके सिवा नहीं है कि आप उसके नौकर हैं, आपका और सारी दुनिया का शासक वही है। उसके शासन में आपकी हैसियत आज्ञाकारी और मातहत के सिवा और क्या हो सकती है ? यह धरती और आकाश सब उसकी मिल्कियत हैं, इस मिल्कियत में उसी की मर्ज़ी चलेगी और उसी की चलनी चाहिए। आप को यहाँ अपनी मर्ज़ी चलाने का कोई हक़ नहीं है। यदि आप अपनी मर्ज़ी चलाने की कोशिश करेंगे तो मुँह की खाएँगे। इस सल्तनत में उसका शासन उसके अपने बल पर क़ायम है। धरती और आकाश के समस्त विभाग उसके अधिकार में हैं, और आप चाहे राज़ी हों या न हों, आप हर हालत में आप-से-आप उसकी प्रजा हैं। आप की और किसी इन्सान की भी चाहे वह छोटा हो या बड़ा, कोई और हैसियत प्रजा होने के सिवा नहीं है, उसी का क़ानून इस सल्तनत में क़ानून है और उसी का हुक्म, हुक्म है। प्रजा में से किसी को यह दावा करने का अधिकार नहीं है कि में हिज़मैजेस्टीहूँ, या हिज़हाइनैसहूँ, या डिक्टेटर और सर्वेसर्वा हूँ। न किसी व्यक्ति या पार्लियामेन्ट या असेम्बली या काउंसिल को यह अधिकार प्राप्त है कि इस राज्य में ईश्वर के बजाय स्वयं अपना क़ानून बनाए और ईश्वर की प्रजा से कहे कि हमारे इस क़ानून का पालन करो। न किसी इंसानी सरकार को यह अधिकार प्राप्त है कि ईश्वर के हुकम से वेपरवाह होकर ईश्वर के बन्दों पर स्वयं अपना हुकम चलाये और उससे कहे कि हमारे इस हुक्म का पालन करो। न किसी इंसान और न किसी इंसानी गरोह के लिए यह जाइज है कि असली बादशाह की प्रजा बनने के बजाह बादशाही के झूठे दावेदारों में से किसी की प्रजा बनना स्वीकार करे। असली बादशाह के क़ानून को छोड़कर झूठे क़ानून बनाने वालों का क़ानून स्वीकार करे और असली शासक से मुँह मोड़कर झूठ-मूठ की उन सत्ताओं का हुक्म मानने लगे, ये तमाम स्थितियाँ विद्रोह की हैं। बादशाहों के अधिकार का दावा करना और ऐसे दावे को स्वीकार करना दोनों काम प्रजा के लिए विद्रोह का हुक्म रखती है और इस विद्रोह की सज़ा उन दोनों को मिलना निश्चित है चाहे जल्दी मिले या देर में। 
आपकी और प्रत्येक इनसान की चोटी क बाल ईश्वर की मुट्ठी में है, जब चाहे पकड़कर घसीट ले। ज़मीन और आसमान के इस राज्य से भाग जाने की शक्ति किसी में नहीं है। आप इससे भागकर कहीं पनाह नहीं ले सकते। मिट्टी में मिलकर अगर आपका एक-एक कण छिन्न-भिन्न हो जाए, आग में जलकर चाहे आपकी राख हवा में फैल जाए, पानी में बहकर चाहे आप मछलियों का भोजन बन जाएँ या समुद्र के पानी में घुल जाएँ, हर जगह से ईश्वर आपको पकड़ कर लाएगा। हवा उसकी सेविका है, धरती उसकी दासी है, पानी और मछलियाँ सब उसके हुक्म के पाबन्द हैं। एक इशारे पर आप सब तरफ़ से पकड़ में आ जाएँगे, और फिर वह आप में से एक-एक को बुलाकर पूछेगा कि मेरी प्रजा होकर बादशाही का दावा करने का अधिकार तुम्हें कहाँ से पहुँच गया था ? मेरे राज्य में अपना हुक्म चलाने का अधिकार तुम कहाँ से लाए थे ? मेरे राज्य में अपना क़ानून लागु करनेवाले तुम कौन थे ? मेरे बन्दे होकर दूसरों की बन्दगी करने के लिए तुम कैसे राज़ी हो गए? मेरे नौकर होकर तुमने दूसरों का हुक्म माना, मुझसे तनख़ाह लेकर दूसरों को अन्नदाता और रोज़ी देनेवाला समझा, मेरे ग़ुलाम होकर दूसरों को अन्नदाता और रोज़ी देनेवाला समझा, मेरे ग़ुलाम होकर दूसरों की ग़ुलामी की मेरे राज्य में रहते हुए दूसरों की सत्ता स्वीकार की, दूसरों के क़ानून को क़ानून समझा और दूसरों के आदेशों का पालन किया, यह विद्रोह किस प्रकार तुम्हारे लिए उचित हो गया था। कहिए आप में से किसके पास इस आरोप आ उत्तर है ? कौन-से वकील साहब वहाँ अपने क़ानूनी दाँव-पेच से बचाव का उपाय निकाल सकेंगे ? और कौन-सी सिफ़ारिश पर आप भरोसा रखते हैं कि वह आपको इस विद्रोह के जुर्म की सज़ा भुगतने से बचा लेगी ? 
ज़ुल्म की वजह
भाइयो! यहाँ केवल अधिकार ही का प्रश्न नहीं है। यह प्रश्न भी है कि ईश्वर के इस ऐश्वर्य (शासन क्षेत्र) में क्या कोई इनसान बादशाही करने या क़ानून बनाने या हुक्म चलाने के योग्य हो सकता है ? जैसा कि मैं अभी कह चुका हूँ कि एक मामूली मशीन के बारे में भी आप यह जानते हैं कि अगर कोई अनाड़ी आदमी जो उसकी मशीनरी का जानकार न हो, उसे चलाएगा तो उसे बिगाड़ देगा। ज़रा किसी अनाड़ी इन्सान से एक कार चलवाकर देख लीजिए। अभी आपको मालूम हो जाएगा कि इस बेवक़ूफ़ी का क्या अंजाम होता है। अब ख़ुद सोचिए कि लोहे की एक मशीन का हाल जब यह है कि सही जानकारी के बिना उसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो इन्सान जिसकी मनोवृत्तियाँ अत्यन्त उलझी हुई हैं, जिसके जीवन के मामले बेशुमार पहलू रखते हैं और हर पहलू में लाखों गुत्थियाँ हैं, उसकी उलझी हुई मशीनरी को वे लोग क्या चला सकते हैं, जो दूसरों को जानना और समझना तो एक तरफ़, ख़ुद अपने आपको भी अच्छी तरह नहीं जानते - नहीं समझते? ऐसे अनाड़ी जब विधान-निर्माता और क़ानूनसाज़ बन बैठेंगे और ऐसे नादान जब इन्सान के जीवन की ड्राइवरी करने पर तैयार होंगे तो क्या इसका अंजाम किसी अनाड़ी आदमी के कार चलाने के अंजाम से कुछ भी भिन्न हो सकता है ? यही वजह है कि जहाँ ईश्वर के बजाए इन्सानों का बनाया हुआ क़ानून माना जा रहा है और जहाँ ईश्वर के आज्ञापालन से बेपरवाह होकर मनुष्य हुक्म और आदेश दे रहे है, और मनुष्य उनका आज्ञापालन कर रहे है, वहाँ किसी जगह भी शांति नहीं है, किसी जगह भी आदमी को सुख प्राप्त नहीं है, किसी भी जगह इन्सानी ज़िन्दगी की कल सीधी नहीं चलती। रक्तपात और हत्याएँ हो रही हैं, अत्याचार और अन्याय हो रहा है। लूटखसोट का बाज़ार गर्म है आदमी का ख़ून आदमी चूस रहा है। अख़लाक़ और सदाचार तबाह हो रहे हैं, सेहत और तन्दुरुस्ती नष्ट हो रही है, सारी शक्तियाँ जो ईश्वर ने मनुष्य को दी थीं, मनुष्य के लाभ के बजाए उसके विनाश और बरबादी में खर्च हो रही हैं। यह स्थायी नरक जो इसी दुनिया में इन्सान ने अपने लिए ख़ुद अपने हाथों बना लिया है, उसकी वजह इसके सिवा और नहीं है कि उसने बच्चों के समान शौक़ में आकर इस मशीन को चलाने की कोशश की, जिसके कल-पुर्ज़े से वह परिचित ही नहीं। इस मशीन को जिसने बनाया है, वही इसके रहस्यों को जानता है, वही इसकी प्रकृति से परिचित है, उसी को भली-भाँति मालूम है कि यह किसा प्रकार ठीक चल सकती है। अगर इन्सान अपनी बेवक़ूफ़ी छोड़ दे और अपनी अज्ञानता स्वीकार करके उस नियम का पालन करने लगे जो ख़ुद इस मशीन को बनानेवाले ने निश्चित किया है, तब तो जो कुछ बिगड़ा है वह फिर बन सकता है, नहीं तो इन संकटों को कोई हल सम्भव नहीं है।
अन्याय क्यों है ?
आप तनिक और गहरी नज़र से देखें तो आपको अज्ञानता के सिवा अपने जीवन के बिगाड़ का एक और कारण भी दिखाई देगा। थोड़ी-सी अक़्ल यह बात समझने के लिए काफ़ी है कि इन्सान किसी एक व्यक्ति या एक परिवार या एक जाति का नाम नहीं है। संपूर्ण संसार के इन्सान हर हाल में इन्सान हैं। सारे इन्सानों को जीने का अधिकार है, सब इसके अधिकारी हैं कि उनकी ज़रूरतें पूरी हों। सब शांति के, न्याय के, मान और सम्मान के अधिकारी हैं। इन्सानी ख़ुशहाली अगर किसी चीज़ का नाम है तो वह किसी एक व्यक्ति या परिवार या जाति की ख़ुशहाली नहीं, बल्कि तमाम इन्सानों की ख़ुशहाली है। अन्यथा एक ख़ुशहाल हो और दस बदहाल हों तो आप यह नहीं कह सकते कि इन्सान ख़ुशहाल है। कल्याण अगर किसी चीज़ को कहते हैं तो वह सारे इन्सानों का कल्याण है, न कि किसी एक वर्ग या एक जाति का। एक के कल्याण और दस के विनाश को आप मानव-कल्याण नहीं कह सकते। इस बात को अगर आप सही समझते हैं तो विचार कीजिए कि मानव-कल्याण और ख़ुशहाली किस प्रकार प्राप्त हो सकती है। मेरी राय में इसका कोई उपाए इसके सिवा नहीं है कि मानव-जीवन के लिए नियम वह बनाए, जिसकी नज़र में सारे इन्सान एक समान हों। वह सबके हक़ और अधिकार को न्याय के साथ निश्चित करे, वह ख़ुद न तो अपना कोई व्यक्तिगत स्वार्थ रखता हो और न किसी परिवार या वर्ग के या किसी देश या जाति के लाभ से सम्बंधित हो। सबके सब हुक्म उसी का मानें जो हुक्म देने में न अपनी अज्ञानता के कारण भूल करे न अपनी इच्छाओं और ख़ाहिशों के कारण राज्यधिकारों से अनुचित लाभ उठाये, और न एक का दुश्मन और दूसरे का दोस्त, एक का पक्षपाती और दूसरे का विरोधी, एक की ओर झुका और दूसरे से खिंचा हो। केवल इसी अव्यवस्था में न्याय स्थापित हो सकता है। इसी तरह सारे इन्सानों, सभी जातियों, सभी वर्गों और सभी दलों को उनके उचित अधिकार मिल सकते हैं और यह

ये कुछ मिसालें मैंने सिर्फ़ इशारे के तौर पर दी हैं, विस्तार का यहाँ अवसर नहीं है। मैं केवल यह बात आपके मस्तिष्क में बिठाना चाहता हूँ कि दुनिया में जहाँ भी इन्सान ने क़ानून बनाया है वहाँ अन्याय हुआ है कुछ इन्सानों को उनके उचित अधिकार से बहुत अधिक दिया गया है। और कुछ इंसानों के अधिकार न केवल हड़प लिए गए हैं, बल्कि उन्हें इन्सानियत के दर्जे से गिरा देने में भी संकोच नहीं किया गया है। इसकी वजह इंसान की यह कमज़ोरी है कि वह जब किसी मामले का फ़ैसला करने बैठता है तो उसके दिल और दिमाग़ पर ख़ुद का या अपने ख़ानदान या अपनी नस्ल या अपने वर्ग या आदमी जाति ही के हित का ध्यान छाया रहता है। दूसरों के हक़ और लाभ के लिए उनके पास वह हमदर्दी की नज़र नहीं होती जो अपनों के लिए होती है। मुझे बताइए क्या इस अन्याय का कोई इलाज इसके सिवा सम्भव है कि सारे इन्सानी क़ानूनों को जल-मग्न कर दिया जाए और उस ईश्वर के क़ानून को हम सब स्वीकार कर लें, जिसकी नज़र में एक इन्सान और दूसरे इन्सान के बीच कोई भेद नहीं। भेद अगर है तो केवल उसके आचार, उसके व्यवहार, और उसके गुणों के पहलू से है न कि वंश या वर्ग या जाति के पहलू से?


शांति किस प्रकार स्थापित हो सकती है


भाइयो! इस मामले का एक और पहलू भी है जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकता। आप जानते हैं कि इन्सान को क़ाबू में रखने वाली चीज़ सिर्फ़ ज़िम्मेदारी का अहसास ही है। अगर किसी आदमी को यह यक़ीन हो जाए कि वह जो चाहे करे, कोई उससे पूछताछ करने वाला नहीं है और न उसके ऊपर कोई ऐसी ताक़त है जो उसे सज़ा दे सके, तो आप समझ सकते हैं कि वह बेलगाम और निरंकुश बन जाएगा। यह बात जिस तरह एक व्यक्ति के बारे में ठीक है, उसी तरह एक कुटुम्ब, एक वर्ग, एक जाति और सारी दुनिया के इन्सानों के बारे में भी ठीक है। एक ख़ानदान जब यह महसूस करता है कि उससे कोई पूछताछ नहीं कर सकता तो वह आपे से बाहर हो जाता है। एक वर्ग भी जब उत्तरदायित्व और जबावदेही से निडर होता है तो दूसरों पर अत्याचार करने में उसे कोई संकोच नहीं होता। एक जाति या एक राज्य भी जब अपने आप को इतना शक्तिशाली पाता है कि अपने अत्याचार के किसी बुरे परिणाम का भय उसे नहीं होता, तो वह जंगल के भेड़िये के समान कमज़ोर बकरियों को फाड़ना और खाना शुरू कर देता है। दुनिया में जितनी अशांति पायी जाती है, उसकी एक बड़ी वजह यही है। जब तक इन्सान अपने से ऊँची किसी सत्ता को स्वीकार न करे, और जब तक उसे विश्वास न हो कि मुझसे ऊपर कोई ऐसा है जिसको मुझे अपने कामों का जबाव देना है और जिसके हाथ में इतनी शक्ति है कि मुझे सज़ा दे सकता है, उस समय तक यह किसी प्रकार संभव नहीं है कि अत्याचार का दरवाज़ा बंद हो और वास्तविक शांति स्थापित हो सके। 


अब मुझे बताइये कि ऐसी शक्ति विश्व-विधाता ईश्वर के सिवा और कौन सी हो सकती है ? ख़ुद इन्सानों में से तो ऐसा कोई नहीं हो सकता क्योंकि जिस इन्सान या जिस इन्सानी तबक़े को भी आप यह हैसियत देंगे, ख़ुद उनके निरंकुश और सर्कश हो जाने की संभावना है। ख़ुद उससे आशंका है कि सब राक्षसों का एक राक्षस वह हो जाएगा और ख़ुद उससे यह भय है कि स्वार्थ और पक्षपात से काम लेकर, वह कुछ इन्सानों को गिराएगा और कुछ को उठाएगा। यूरोप ने इस समस्या को हल करने के लिए ‘‘राष्ट्र-संघ‘‘ बनाया था। किंतु वह बहुत जल्द सफ़ेद रंग वाली जातियों का संघ बनकर रह गया और उसने कुछ शक्तिशाली साम्राज्यों के हाथ में खिलौना बनकर निर्बल जातियों के साथ अन्याय आरंभ कर दिया। इस तजरबे के बाद इस बात में कोई शक बाक़ी नहीं रह सकता कि ख़ुद इन्सान में से किसी ऐसी शक्ति का पैदा हो जाना अंसभव है, जिसकी जबावतलबी का भय एक-एक आदमी से लेकर संसार की जातियों और साम्राज्यों तक को वश और क़ाबू में रख सकता हो। ऐसी शक्ति स्वभावतः मानवीय क्षेत्र से बाहर उसके ऊपर ही होनी चाहिए और वह केवल सम्पूर्ण जगत के स्वामी ईश्वर ही की शक्ति हो सकती है। हम यदि अपनी भलाई चाहते हैं तो हमारे लिए इसके सिवा कोई उपाय ही नहीं है कि ईश्वर पर विश्वास करें, उनकी सत्ता के आगे अपने आप को आज्ञाकारी प्रजा के समान सौंप दें, और इस विश्वास के साथ संसार में जीवन व्यतीत करें कि वह सम्राट हमारे छिपे और खुले सब कामों को जानता है और एक दिन हमें उसकी अदालत में अपनी पूरी ज़िन्दगी के कामों का हिसाब देना है। हमारे सज्जन, सभ्य और शांति-प्रिय इन्सान बनने का केवल यही एक उपाय है।


एक संदेह


अब मैं अपनी बात को समाप्त करने से पहले एक सन्देह को दूर कर देना ज़रूरी समझता हूँ जो सम्भवतः आप में से हर एक के दिल में पैदा हो रहा होगा। आप सोच रहे होंगे कि जब ईश्वर का साम्राज्य इतना शक्तिशाली है कि मिट्टी के एक कण से लेकर चन्द्रमा और सूर्य तक हर चीज़ उसके क़ाबू में है, और जब इन्सान उसके साम्राज्य में केवल एक प्रजा की हैसियत रखता है तो आख़िर यह संभव कैसे हुआ कि इन्सान उसके साम्राज्य के विरुद्ध विद्रोह करें और ख़ुद अपनी बादशाही का ऐलान करके उसकी प्रजा पर अपना क़ानून चलाये ? क्यों नहीं ईश्वर उसका हाथ पकड़ लेता और क्यों उसको सज़ा नहीं देता ? इन प्रश्नों का उत्तर में संक्षिप्त शब्दों में दूँगा।

 बात यह है कि ईश्वर के साम्राज्य में मनुष्य की हैसियत लगभग ऐसी है जैसे एक बादशाह किसी आदमी को अपने राज्य के किसी ज़िले का अधिकारी न्युक्त करके भेज देता है। राज्य बादशाह ही का होता है प्रजा भी उसकी होती है। रेल, टेलीफ़ोन सेना और दूसरी सारी शक्तियाँ बादशाह ही के हाथ में रहती हैं, और बादशाह का शासन इस ज़िले पर चारों ओर से इस प्रकार छाया रहता है कि इस छोटे से ज़िले का अधिकारी इसकी तुलना में बिल्कुल विवश होता है। यदि बादशाह चाहे तो उसे पूरी तरह मजबूर कर सकता है कि उसकी आज्ञा से बाल बराबर मुँह न मोड़ सकें। किंतु बादशाह उस अधिकारी की बुद्धि की, उसकी पात्रता और उसकी योग्यता की परीक्षा लेना चाहता है, इसी लिए वह उस पर से अपनी पकड़ इतनी ढीली कर देता है कि उसे अपने ऊपर अपने से ऊँची कोई सत्ता महसूस नहीं होती। अब यदि वह अधिकारी अक़लमन्द, नमक हलाल, कर्तव्यनिष्ठ और वफ़ादार है तो इस ढीली पकड़ के होते हुए भी वह अपने आप को प्रजा और नौकर ही समझता रहता है। बादशाह के राज्य में उसी के क़ानून के अनुसार हुकूमत करता है और जो अधिकार बादशाह ने उसे दिए हैं उन्हें ख़ुद बादशाह की इच्छा के अनुसार उपयोग में लाता है। इसके विश्वसनीय आचार-व्यवहार से उसकी योग्यता साबित हो जाती है और बादशाह उसे अधिक ऊँचे पदों के योग्य पाकर उन्नतियों पर उन्नतियाँ देता चला जाता है। किंतु यदि वह अधिकारी बेवक़ूफ़, नमकहराम और दुष्ट हो और प्रजा के वे लोग जो उस जिले में रहते हैं नासमझ और नादान हो, तो अपने ऊपर सत्ता की पकड़ ढीली पाकर वह विद्रोह पर आमदा हो जाता है, उसके दिमाग़ में ख़ुदमुख़्तारी की हवा भर जाती है। वह खुद अपने आप को ज़िले का मालिक समझकर आज़ादी के साथ मनमानी शासन चलाने लगता है। और मूर्ख प्रजा के लोग केवल यह देखकर उसकी स्वतंत्र सत्ता स्वीकार कर लेते हैं कि वेतन यह देता है, पुलिस इसके पास है, अदालतें इसके हाथ में हैं, जेल की हथकड़ियाँ और फाँसी के तख़्ते इसके अधिकार में हैं, और हमारे भाग्य के बनाने या बिगाड़ने के अधिकार यह रखता है। बादशाह इस अंधी प्रजा और इस विद्रोही अफ़सर दोनों के आचार-व्यवहार को देखता रहता है। वह चाहे तो तुरंत पकड़ ले और ऐसी सज़ा दे कि होश ठिकाने न रहें। किंतु वह उन दोनों की पूरी परीक्षा लेना चाहता है, इसलिए वह बड़े ही बर्दाश्त और धैर्य के साथ उन्हें ठील देता चला जाता है, जिससे कि जितनी योग्याताएँ उनमें भरी हुई हैं, पूर्ण रूप से प्रकट हो जाएँ। उसकी शक्ति इतनी प्रबल है कि उसे इस बात का कोई भय ही नहीं है कि यह अधिकारी कभी ज़ोर पकड़कर उसका सिंघासन छीन लेगा। उसे इस बात की भी कोई आशंका नहीं कि ये विद्रोही और नमकहराम, लोग उसकी पकड़ से निकलकर कहीं भाग जाएंगे। इसलिए उसे जल्दबाज़ी के साथ फ़ैसला कर लेने की कोई ज़रूरत नहीं। वह वर्षों बल्कि शताब्दियों तक ठील देता रहता है यहां तक की जब ये लोग अपनी पूरी दुष्टता प्रकट कर चुकते हैं और अपनी कसर उनके प्रकट होने में नहीं रहती तब यह एक दिन अपना प्रकोप उसपर भेजता है और वह ऐसा समय होता है कि कोई उपाय उस समय उन्हें उसके प्रकोप से नहीं बचा सकता।

सज्जनो! मेरी और आपकी और ईश्वर के बनाए हुए इन अधिकारियों की इसी तरह आज़माइश हो रही है। हमारी अक़्ल की, हमारी क्षमता और बर्दाश्त की, हमारी फ़र्ज़शनासी (कर्तव्यनिष्ठा) की हमारी वफ़ादारी की कठिन परीक्षा हो रही है। अब हममें से हर इन्सान को ख़ुद फ़ैसला करना चाहिए कि वह अपने असली मालिक का नमकहलाल अधिकारी या प्रजा बनना पसंद करता है या नमक हराम। मैंने अपने लिए नमक हलाली का फ़ैसला कर लिया है और मैं हर उस इन्सान का विद्रोही हूँ जो ईश्वर का विद्रोही है। आप अपने फ़ैसले में आजाद हैं चाहे यह रास्ता अपनाएँ या वह। एक ओर वे हानियाँ है और वे लाभ हैं जो ईश्वर के ये विद्रोही नौकर पहुँचा सकते हैं और दूसरी और वे हानियाँ और वे लाभ हैं जो ईश्वर स्वयं पहुँचा सकता है। दोनों में से जिसको आप चुनना चाहें चुन सकते हैं।